
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–20.2.22

पखांजुर–
कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा विकासखंड से गुजरी कोटरी नदी के बारकोट घाट में ग्रामीणों ने रेत से भरा ट्रेक्टर पकड़ा,रेत का अवैध उत्खनन कर वाहन चालक कर रहा था परिवहन,ग्रामीणों ने अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए पकड़ा गया ट्रैक्टर एवं मालिक पर प्रशासन से कार्रवाही की मांग की है,छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तर में लगातार अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाही का सिलसिला जारी है,वही देखा जा रहा है कि अवैध रूप से कुछ ट्रैक्टर चालक रेत उत्खनन कर 2500 से 3000 हजार रुपए तक बेच रहे हैं जबकि पखांजुर क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन पर धड़पकड़ से पहले प्रति रेत की ट्रैक्टर ट्राली को 1200 से 1500 सौ रुपए बेचा जा रहा था,निजी कंस्ट्रक्शन एवं शासकीय निर्माण कार्य के लिए लोग दुगुनी दर पर रेत लेने को मजबूर हैं वहीं अवैध रेत तस्करी करने वाले ट्रैक्टर चालक मौके का फायदा उठाकर दोगुनी दाम पर रेत बेच रहे हैं,बतादे की पखांजुर क्षेत्र में रेत कि कोई शासकीय खादान नहीं होने के चलते क्षेत्र के ग्रामीणों एवं नगर वासियों को अधिक दर पर रेत खरीदी करना पड़ रहा है,जबकि कंस्ट्रक्शन कंपनी एवं ठेकेदारों को रेत खादान नहीं होने से भरी मात्रा में अवैध रूप से रेत उत्खनन कर निर्माण कार्य कर फायदा उठाया जा रहा है जबकि खनिज विभाग को इसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है,अव देखने वाली बात ए होगी कि प्रशासन कोई बीच का रास्ता निकाल कर पखांजुर क्षेत्र में रेत की खादान उपलब्ध कराती हैं या क्षेत्र के लोगों को अवैध रूप से रेत उत्खनन करने वालो के हाथों षोषण होने के लिए छोड़ दिया जाता है।
