रामजी के पुनरागमन पर सब अपने अपने अंदाज में कर रहे खुशी का इजहार, सरकंडा देवनंदन नगर फेस टू स्थित सेलून के संचालक ने खुशी में पूरे दिन की लोगों की निशुल्क सेविंग, कटिंग, हेयर स्पा और मसाज

अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिछले कई दिनों से शहर राममय हो गया है लोग राम भक्ति में लीन है सभी तरफ सुबह से ही जयकारे सुनने और देखने को मिल रहे हैं राम भक्त अपने-अपने अंदाज में कहीं भोग भंडारा तो कहीं रैली निकालकर राम के प्रति आस्था प्रकट कर रहे हैं इसी कड़ी में सरकंडा देवनंदन नगर फेस टू के सामने स्थित एक सैलून के संचालक ने दिनभर अपनी सेवा ग्राहकों को दी, सुबह से ही 15 कर्मचारियों के साथ दुकान पर लोगो का ताता लगा रहा, फ्री में लोगों की सेविंग कटिंग हेयर स्पा बॉडी मसाज फेशियल जैसे अनेक सेवाएं निशुल्क प्रदान की गई

दुकान संचालक शैलेंद्र सेन ने बताया कि पिछले कई साल से भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उन्हें बेसब्री से इंतजार था आज के ऐतिहासिक दिन पर वह बेहद खुश हैं और श्री राम के भक्त हैं और वह खुशी का इजहार फ्री में ग्राहकों की सेवा करके कर रहे हैं शैलेंद्र ने बताया कि सुबह से ही दुकान में 15 कर्मचारी सेवा हेतु तैनात थे आने वाले लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए लगभग 300 से अधिक महिला पुरुष छोटे बच्चों को मिलाकर आज कि यह सेवा प्रदान की गई।


ज्ञात हो देवनंदन नगर फेज 2 स्थित द फैमिली सेलून के संचालक शैलेंद्र शहर की सामाजिक संस्था विश्वाधारम के सदस्य भी है और समय समय में जरूरतमंदों का निःशुल्क सेवा भी देते रहे है, आज के इस पुण्य कार्य में रिया ठाकुर, सरला, दीपांशी, लक्ष्मी, राशि, सूर्यकांत, पंकज, एवम सोनू का भरपूर सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!