

बिलासपुर/सीपत।
सीपत पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए ग्राम देवरी में रेड कर 6 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से आरोपी रमेश बंजारे (48 वर्ष), निवासी देवरी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिली थी कि देवरी में निर्माणाधीन मकान में अवैध शराब रखी और बेची जा रही है। इस पर पुलिस टीम ने दबिश दी और आरोपी से 1800 रुपये कीमत की 6 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध नशे के विरुद्ध लगातार अभियान जारी है।
