
मो नासीर

खाद्य विभाग का टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राज बोर वेल्स गोदाम में छापा।राज बोर वेल्स द्वारा टेम्पटेशन रेस्टोरेंट में खपाया जा रहा था कमर्शियल एवं घरेलू सिलेंडर।साथ ही अवैध तरीके से व्यस्तम,,रिहायशी एवं व्यावसायिक क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ रखकर किया जा रहा था कारोबार।छापेमार कार्यवाही में भारत,,एचपी एवं इंडियन कंपनी के 12 सिलेंडर कमर्शियल एवं 15 घरेलू सिलेंडर,,रिफिलिंग पाइप,,वेट मशीन और कंज्यूमर कार्ड जप्त किया गया।आरोपी महादेवन निवासी सकरी के विरुद्ध पेट्रोलियम एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

कार्यवाही खाद्य अधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में की गई,,पूरी कार्यवाही अब्दुल कादिर खाद्य निरीक्षक द्वारा की गई।
