शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने आज कांग्रेस भवन में महापौर रामशरण यादव और शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय को डिजिटल सदस्यता के लिये इनरोलर बनाया , शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 10 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है, 01 नवम्बर से ऑफ लाइन से सदस्य बनाये जा रहे है , उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने भी ऑन लाइन सदस्य बनाने का निर्णय लिया है ,अधिक से अधिक सदस्य बनाने के लिए महापौर, सहित प्रमुख कांग्रेसजनों को इनरोलर बनाया जा रहा है ,ताकि अधिक से अधिक लोगो को कांग्रेस से जोड़ा जा सके,
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि डिजिटल सदस्यता के लिए वोटर आईडी , जरूरी है,जो लोग कांग्रेस के सदस्य बनना चाहते है ,अपना वोटर आईडी के साथ कांग्रेस भवन में ऑन लाइन सदस्य बन सकते है।