
मो नासीर

लाल खदान ओवरब्रिज सुसाइड प्वाइंट बनता जा रहा है । एक बार फिर इस ओवरब्रिज से एक युवती ने खुदकुशी के इरादे से छलांग लगा दी। कुछ साल पहले इसी तरह एक महिला यहां से कूद गई थी। बताया जा रहा है कि लाल खदान महमंद निवासी 18 वर्षीय युवती ने जान देने के इरादे से पुल की ऊंचाई से छलांग लगा दिया। दसवीं तक पढ़ी युवती मजदूरी करती है। सुबह खेत में धान रोपाई करने वो घर से निकली थी । वो पैदल ही रेलवे ओवरब्रिज की तरफ पहुंच गई और अचानक उसने ऊंचाई से छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। परिवार भी उसके इस कदम से हैरान है। फिलहाल पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है। लोगों को अंदेशा है कि कहीं इस युवती ने भी वैलेंटाइन डे की वजह से तो यह कदम नहीं उठाया, क्योंकि इस देश में कई युवक और युवतियों ने वैलेंटाइन डे पर मनचाही प्रतिक्रिया न मिलने पर इसी तरह आत्मघाती कदम उठाया है।

