

गुरु गोविंद सिंह के 4 सुपुत्र अजीत सिंह जुझार सिंह जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए मुगल शासकों के समक्ष अपना प्राण देना बेहतर समझा। क्रूर मुगल शासक और उसके गुर्गे वजीर खान ने मासूम बच्चों को दीवार में चुनवा दिया। चारों बच्चों के शहीद होने की खबर सुनकर माता गुजरी भी चल बसी। देश के वीर सपूत बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के साहस और बलिदान को आज 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में हिंदू एकता संगठन एवं अरुण साव जी फैंस क्लब के द्वारा सीएमडी चौक में 301 दिए जलाकर उनके बलिदान को धर्म की रक्षा के लिए याद किया गया इस अवसर पर शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।