
आकाश मिश्रा

स्वयं को बिलासपुर सांसद का प्रतिनिधि बताकर युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर उससे 3.5 लाख रुपए ठग लिए। मामला सकरी का है। उसलापुर साईं नगर में रहने वाली 23 वर्षीय युवती की मुलाकात चार-पांच महीने पहले होरीलाल अनंत उर्फ राज अनंत से हुई थी, जिसने खुद को बिलासपुर सांसद का प्रतिनिधि बताया। उसने यह भी बताया कि उसकी पत्नी और दोनों बच्चों की मौत हो चुकी है और वह युवती से विवाह करना चाहता है। युवती भी उसके झांसे में आ गई और उससे शादी के लिए तैयार हो गयी।
जिसके बाद कथित सांसद प्रतिनिधि उसे अपने घर भी ले गया। होरीलाल अनंत ने युवती को झांसा दिया कि उसके माता-पिता को नौकरी वाली बहू चाहिए, इसलिए उसने युवती को नौकरी लगवाने के बदले उससे 3.50 लाख रुपए मांगे। युवक के प्रेम में पड़ी हुई युवती ने बिना कुछ सोचे उसे यह रकम दे भी दी। इसके बाद ना तो उसकी नौकरी लगी और ना ही पैसे वापस लौटाए। और तो और शादी से भी इंकार कर दिया। युवती ने अपना मकान गिरवी रखकर उसे रुपए दिए थे।
जानकारी मिली है कि कथित सांसद प्रतिनिधि ठग है और उसने मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम थेमहापार निवासी मंजेश कुमार पात्रे से भी ठगी की है। होरीलाल से मंजेश की जान पहचान भी इसी युवती के माध्यम से हुई थी। मंजेश को उसने लेखपाल की नौकरी लगने का झांसा दिया और इसके एवज में चार लाख रुपये ऐंठ लिए। मंगेश के पिता ने जमीन गिरवी रखकर उसे यह पैसे दिए थे। ज़ाहिर है कि मंगेश की भी नौकरी नहीं लगी।
बताया जा रहा है कि युवती काफी समय से ठग के खिलाफ शिकायत करने की कोशिश कर रही थी लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही थी। आखिरकार जिला पंचायत सभापति अंकित गौरहा युवती के साथ सकरी थाने गए जिसके बाद ठग के खिलाफ मामले को जांच में लिया गया है।
