


74 वा गणतंत्र दिवस देशभर में धूमधाम से मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व पर हर वर्ष की भांति तोरवा गुरुनानक चौक स्थित सिटी हायर सेकेंडरी स्कूल में भी ध्वजारोहण किया गया। प्राचार्य नवल वर्मा की उपस्थिति में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की प्रदेश अध्यक्ष नमिता ऋषि ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर स्कूल के नन्हे-नन्हे बच्चों ने जन गण मन गाया।

इससे पहले महापुरुषों के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के प्रति उनके योगदान का स्मरण किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए नमिता ऋषि ने कहा कि बच्चों के बीच आकर उन्हें अपना बचपन याद आ रहा है कि किस तरह राष्ट्रीय पर्व पर स्कूल जाने का उल्लास अलग होता था। उन्होंने कहां की बच्चे ही देश का भविष्य है, जिनमें इसी उम्र से देशप्रेम, संविधान के प्रति निष्ठा और सभी सद्गुणों का विकास किया जाता है, जिसमें अभिभावकों के साथ ही स्कूल की भी अहम भूमिका होती है। उन्होंने बच्चों से एक ऐसे राष्ट्र निर्माण की अपेक्षा की जो एक बार फिर से विश्व गुरु बने। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक गण, अभिभावक और छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

