अरपा उत्थान योजना को मिली गति, आर-2 सड़क के लिए 13 करोड़ की मंजूरी, इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक दोनों किनारों पर बनेगी फोरलेन सड़क


बिलासपुर। अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना के तहत शहर के विकास को नई रफ्तार मिलने जा रही है। शासन ने आर-2 सड़क निर्माण के लिए 13 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। इस योजना के अंतर्गत इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक अरपा नदी के दोनों किनारों पर 1800-1800 मीटर लंबी सर्वसुविधायुक्त फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा।
अब तक इस योजना के अंतर्गत अरपा नदी के एक किनारे की आधी सड़क (आर-1) का ही निर्माण हो पाया था। आर-1 सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत 9 करोड़ रुपये की लागत से प्रारंभ किया गया है। वहीं अब शासन की स्वीकृति के बाद आर-2 के तहत दूसरी सड़क का निर्माण जल्द शुरू किया जाएगा।
स्मार्ट सिटी से नगरोत्थान योजना तक
उल्लेखनीय है कि अरपा उत्थान एवं तट संवर्धन योजना को प्रारंभ में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मंजूरी मिली थी, जिसमें कुल 93 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शामिल था। हालांकि अब तक इस योजना के अंतर्गत केवल एक सड़क का निर्माण हो सका है।
दूसरी सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना से किया जा रहा है, जबकि तीसरी सड़क के लिए भी 13 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन द्वारा पारित किया जा चुका है। इसके अलावा चौथी सड़क के निर्माण के लिए एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है, जिसे शीघ्र ही शासन को भेजा जाएगा।
यातायात और सौंदर्याकरण को मिलेगा लाभ
अरपा नदी के दोनों किनारों पर बनने वाली फोरलेन सड़क से शहर के यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार होगा। साथ ही नदी तट का सौंदर्याकरण, बेहतर कनेक्टिविटी और आसपास के क्षेत्रों का समग्र विकास संभव हो सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना से न केवल ट्रैफिक का दबाव कम होगा, बल्कि बिलासपुर को एक आधुनिक और सुव्यवस्थित सड़क नेटवर्क भी मिलेगा।
अरपा उत्थान योजना को शहर के दीर्घकालीन विकास की दृष्टि से अहम माना जा रहा है और आगामी चरणों के पूर्ण होने के बाद यह परियोजना बिलासपुर की पहचान को नई ऊंचाई देने वाली साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!