मो नासीर
इन दिनों सर्वाधिक मामले राजस्व से जुड़े सामने आ रहे हैं। जमीन पर जबरन कब्जा, जमीन बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी जैसी शिकायतें लगातार मिल रही है। सरकंडा पुलिस ने जमीन बिक्री का सौदा कर धोखाधड़ी करने वाले ऐसे ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो जमीन बेचने के नाम पर 6 लाख रुपए एडवांस ले चुका था लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नही कर रहा था। अविरल शर्मा से साल 2020 में 1 एकड़ 7 डिसमिल भूमि के लिए ₹64 लाख प्रति एकड़ की दर से बिक्री का सौदा किया गया था । इसके लिए अविरल शर्मा ने लक्ष्मण साहू को ₹600000 एडवांस दिए थे लेकिन जमीन अपने नाम से नहीं होने का बहाना कर वह रजिस्ट्री कराने से आनाकानी कर रहा था।
असल में वह उस जमीन को अधिक मूल्य पर किसी और से बेचने के लिए संपर्क कर रहा था। जिसके बाद अविरल शर्मा ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में कर दी ।आम तौर पर पुलिस जमीन संबंधी विवाद में हस्तक्षेप नहीं करती लेकिन सौभाग्य से पुलिस ने इस मामले में धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध करते हुए राम मंदिर के पीछे लगरा सरकंडा में रहने वाले लक्ष्मण साहू को गिरफ्तार कर लिया।