बिलासपुर- चौथे दिन भी सफाई कर्मियों की शिकायत नहीं लिखी गई ।जिसके बाद उन्होंने आईजी कार्यालय का रुख किया। लेकिन आईजी ने इसे वेतन विसंगति और निगम प्रशासन का मामला बताकर पल्ला झाड़ लिया। इधर इस मामले में निगम की ओर से बेहतर रुख अपनाया गया है। लायन्स कम्पनी के सफाई कर्मचारियों द्वारा कम्पनी के मैनेजर के विरूद्ध को की गई शिकायत की जांच हेतु नगर निगम द्वारा अपर आयुक्त की अध्यक्षता में 05 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। गठित समिति द्वारा लायन्स कम्पनी के कर्मचारियो से बयान एवं साक्ष्य लेकर रिपोर्ट आयुक्त नगर निगम को प्रस्तुत करेगी।

शिकायतकर्ता कर्मचारी अपना बयान एवं साक्ष्य जांच समिति के समक्ष दिनांक 11.02.2022 से प्रातः 11 बजे से उपायुक्त कार्यालय में दर्ज करा सकते है जांच समिति के रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त दोषी पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावेगी जांच समिति द्वारा जांच के दौरान कोई कार्यवाही प्रभावित न हो,इसलिए लायन्स कम्पनी के वर्तमान प्रबंधक एस के सिंह को लायंस कम्पनी द्वारा किए जा रहे साफ सफाई कार्य से पृथ्क रखने हेतु एवं कोई अन्य मैनेजर नियुक्त किए जाने हेतु लायंस कम्पनी दिल्ली को आदेश दिये गये है एवं निर्देशित किया गया है कि तत्काल प्रभाव से आदेश लागू किए जाए। महापौर श्री रामशरण यादव एवं आयुक्त श्री अजय त्रिपाठी के निर्देश पर एम.आई.सी. सदस्य राजेश शुक्ला, उपायुक्त राजेन्द्र पात्रे , कार्यपालन अभियंता अनुपम तिवारी ,  स्वच्छता निरीक्षक प्रमोद दुबे एवं आलोक ठाकुर एवं द्वारा सफाई कर्मचारियो के धरना स्थल पर जाकर रूबरू चर्चाकर आंदोलन कर्मचारियो को इसकी जानकारी दी गई एवं आग्रह किया गया कि नगर के साफ सफाई स्वास्थ्य एवं नागरिको की सुविधा को द्वष्टिगत रखते हुए कर्मचारी तत्काल कार्य पर लौटे एवं सहयोग प्रदान करे। ज्ञात हो कि लायन्स कम्पनी के सभी कर्मचारियो को माह जनवरी 2022 तक के वेतन का भुगतान किया जा चुका है।

कमिश्नर ने की अपील- कार्य पर वापस लौटे कर्मचारी

नगर निगम कमिश्नर श्री अजय त्रिपाठी ने द्वारा सभी सफाई मित्रो से अपील की गई है की किसी व्यक्ति विेशेष के व्यवहार पर आरोप के आधार पर पूरे शहर की सफाई व्यवस्था को ठप किया जाना उचित नही है। आप सभी कर्मचारियो के मेहनत से ही नगर स्वच्छ एवं साफ दिखाई देता है इस प्रकार हडताल पर चले जाने पर आप जैसे मेहनती कर्मचारियो के संबंध में गैर जिम्मेदार होने का संदेश जा सकता है। मेरी आप से अपील है कि तत्काल कार्य पर वापस लौटे

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!