
यूनुस मेमन

शासकीय महामाया महाविद्यालय रतनपुर के प्राचार्य डॉ राजीव शंकर खेर जी को स्नातकोत्तर प्राचार्य बनने पर महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आज विदाई समारोह आयोजित कर के विदाई दी प्राचार्य डॉ खेर जी ने महाविद्यालय में अप्रैल 2017 में कार्यभार ग्रहण किया था और अपने कार्यकाल में उन्होंने महाविद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु अथक प्रयत्न किए और महाविद्यालय को एक बेहतर क्लीन केंपस ग्रीन केंपस के साथ शिक्षा एवं सभी आयामों में उत्कृष्ट नेतृत्व देते हुए ऊंचाइयों के शिखर तक पहुंचाया। विदाई समारोह में प्राध्यापकों ने उनके साथ बिताए गए अपने अनुभव साझा करते हुए उन्हें कुशल मार्गदर्शक, नेतृत्व कर्ता, सहयोगी प्राचार्य निरूपित किया। सभी कर्मचारियों ने भी उनके मार्गदर्शन और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

डॉक्टर खेर जी स्नातकोत्तर प्राचार्य के रूप में पदोन्नत होकर के सीपत स्थित शासकीय मदन लाल शुक्ला महाविद्यालय में स्थानांतरित किए गये हैं। डॉक्टर खेर जी ने 4 वर्षों से अधिक के कार्यकाल में प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों द्वारा मिले सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मेरे जीवन का स्वर्णिम काल था जो आप सब के सहयोग से महाविद्यालय को विकास पथ पर अग्रसर करने में सक्षम हो सका। प्राचार्य डॉ खेर जी के उज्जवल भविष्य,स्वस्थ जीवन की सभी प्राध्यापकों और कर्मचारियों ने शुभकामनाएं दीं।

