ग्राम धुमा मैं बलवा और लूटपाट करने वाले दो और बदमाश पकड़े गए, पहले ही 3 की हो चुकी है गिरफ्तारी

मो नासीर

सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम धुमा में आतंक मचाने वाले बदमाशो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धुमा में रोहित पटेल की दुकान है। 29 जनवरी को नयापारा सिरगिट्टी निवासी सोमेंद्र बीनू निषाद उर्फ टिप्परी और उसके साथी दुकान में पहुंचे
उन्होंने मिक्चर और गुटका खरीदा। इसके बाद सभी बिना पैसे दिए जाने लगे। जब रोहित पटेल ने उनसे पैसे मांगे तो इन लोगों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया। बदमाशों ने दुकान के सामने लतके गुटखा की लड़ी और गल्ले में से रकम लूट ली और नयापारा की ओर भाग गए। इतने भर से बदमाश शांत नहीं हुए। थोड़ी देर में वे अपने और साथियों के साथ चाकू , डंडा और हथियार लेकर पहुंचे और रोहित पटेल को मारने की कोशिश करने लगे। डर के मारे रोहित पटेल ने दुकान का शटर बंद कर लिया, जिसके बाद बदमाश उसके घर में घुस गए ।

बीच-बचाव करने आए रोहित के पिता धरमलाल पटेल, पत्नी राधा पटेल, भतीजे सूरज पटेल और सुधीर पटेल को भी जान लेने की नियत से उनके पेट में चाकू से प्राणघातक हमले किये गए। सभी के सर में भी चोट लगी। इतना ही नहीं बदमाशों ने दुकान में खड़ी मोटरसाइकिल में भी तोड़फोड़ किया। इसकी शिकायत थाने में की गई थी। पुलिस ने आरोपी सुमेन्द्र एवं दिनु निषाद और आकाश को गिरफ्तार कर लिया था ।मामले के अन्य आरोपी पवन सोनी और रजत दुबे घटना के दिन से फरार थे। पुलिस को सूचना मिली कि पवन सोनी और रजत दुबे न्यू बस स्टैंड के पास घूम रहे हैं । पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!