पुलिस गश्त के दौरान 3 चोर हाथ लगे, उत्तर प्रदेश से बिलासपुर आकर टाइल्स दुकान में किया था चोरी का प्रयास है

पुलिस गश्त के दौरान तड़के 4:00 बजे तारबाहर थाना क्षेत्र के सीएमडी कॉलेज चौक के पास तीन संदेही नजर आए। पुलिस की गाड़ी को देखकर उन्होंने छुपने का प्रयास किया। जब तीनों से पूछताछ किया तो तीनों अलग-अलग जवाब देने लगे । एक ने बताया कि वह बिलासपुर में गन्ना रस बेचने आया है। दूसरे ने खुद को मजदूर बताया तो तीसरे का कहना था कि ट्रेन छूट जाने की वजह से वह बिलासपुर ही रुक गया है। यह सीजन गन्ना रस का है भी नहीं, इसलिए पुलिस का शक बढ़ गया ।जब तीनों की तलाशी ली गई तो उनके पास पेचकस, रॉड और कटनी से बिलासपुर आने का ट्रेन टिकट मिला।

इन सब की जांच की ही जा रही थी कि इसी दौरान विद्या नगर निवासी नित्या सिंह ने तार बाहर थाने आकर बताया कि साईं परिसर स्थित उनकी दुकान रुपाली टाइल्स में शटर को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया है। नित्या ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों का सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया। फुटेज में यही तीनों नजर आ रहे थे। इस मामले मैं पुलिस ने प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद सलीम, बहराइच उत्तर प्रदेश निवासी उबेद अहमद और कैसरगंज बहराइच उत्तर प्रदेश निवासी मोहम्मद हाफिज को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!