केल्हारी: छत्तीसगढ सक्रिय पत्रकार संघ के विगत दिनों केल्हारी वन निरीक्षण कुटीर केल्हारी में ब्लॉक स्तरीय बैठक का अयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ सक्रीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष राजेश उपाध्याय के उपस्थिति में केल्हारी कुटीर कार्यालय में आयोजित बैठक में नीलेश तिवारी को सर्वसहमति से ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया। छत्तीसगढ सक्रिय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री राज गोस्वामी के मनसा अनुरूप विगत दिनों वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से बैठक अयोजन व संगठन के विस्तार में गति रुकी हुई थी।

छत्तीसगढ़ सक्रिय पत्रकार संघ इकाई कोरिया जिला अध्यक्ष श्री राजेश उपाध्याय के द्वारा पत्रकारों एकल्याण एवं एकता समानता के प्रति संवेदनशील होकर सभी ब्लॉक इकाई के गठन के लिए अपने संगठन का बैठक आयोजन कर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए केल्हारी में बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जिला अध्यक्ष श्री राजेश उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश मेघानी के द्वारा कहा कि छत्तीसगढ सक्रिय पत्रकार संघ का शासन से पंजीयनकृत संस्था है और आने वाले समय मे संघ के माध्यम से पत्रकारो कि आवाज को बुलंद किया जायेगा पत्रकारों के हितों के रक्षा सम्मान सुरक्षा के लिए यह संघ हमेशा उनके साथ खडा है। इसी वार्ताक्रम प्रथम अध्यक्ष बने नीलेश तिवारी ने कहा मुझे ब्लॉक अध्यक्ष दायित्व सौंपा गया इसके लिए आप सभी को हृदय से धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
इस अवसर पर श्री शिवदास मुखर्जी, श्री प्रमोद तिवारी, श्री वेद प्रकाश तिवारी, श्री विमल हितकर, श्री अजीत पांडे, श्री विजय टांडिया, श्री सुमित मिश्रा, श्री हरिओम पाण्डेय व अन्य पत्रकारगण उपस्तित रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!