

ऑनलाइन ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। एक बार फिर अकाउंट बंद होने का डर दिखा कर बुजुर्ग के अकाउंट से महत्वपूर्ण जानकारियां ली गई, फिर उनके अकाउंट से 88,400 ऑनलाइन पार कर दिए गए। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है। तिफरा कुंदरा पारा यादव बस्ती में रहने वाले 60 वर्षीय सुरेश कुमार यादव प्राइवेट जॉब करते हैं, जिनका यूनियन बैंक में अकाउंट है। शुक्रवार को बुजुर्ग के मोबाइल पर अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को यूनियन बैंक का कर्मचारी बताया। साथ ही कहा कि वे लंबे समय से बैंक से लेनदेन नहीं कर रहे हैं। केवल ऑनलाइन ही पैसा निकालते हैं, इसलिए उनका अकाउंट बंद होने वाला है। यह सुनकर सुरेश कुमार घबरा गए। कॉल करने वाले ने खाता जारी रखने के लिए उन्हें एक लिंक भेज कर उसे ओपन करने के लिए कहा। बुजुर्ग ने जैसे यह किया उनके अकाउंट से दो बार में 88,400 रु कट गए। कुछ देर बाद उनका बेटा राधेश्याम घर आया तो उन्होंने इसकी जानकारी दी। इसके बाद उन्हें ठगे जाने का एहसास हुआ। बुजुर्ग और उनके बेटे ने बैंक और साइबर थाने में शिकायत की है, जिसके बाद सिरगिट्टी थाने में भी शिकायत दर्ज कराई गई है।
