आलोक मित्तल
रनिंग स्टाफ से लांग हॉल बनवाने के विरोध में लांग हाल का फार्मेशन C&W की जगह रनिंग स्टाफ से बनवाने के SECR के अवैध प्रायोगिक आदेश के कारण दिनाँक 5.2.2022 को लजकुरा स्टेशन में लांग हाल बनाते समय दूसरी रनिंग ट्रेन की चपेट में आने से साथी जे.के.ठाकुर(ट्रेन मैनेजर/RIG* का आकस्मिक निधन हो गया।जिसमे सभी रनिंग स्टाफ LP, ALP, व TM(गार्ड) के द्वारा बिलासपुर लॉबी से जीएम कार्यालय तक विरोध रैली निकली और GM/ SECR को इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने और ऐसा मनमाना आदेश को निरस्त करने का ज्ञापन दिया । ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ के द्वारा किए गए इस प्रदर्शन में स्टाफ एसोसिएशन के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें मांग रखी गई कि कीनिया डी ओ एम तत्काल बर्खास्त किया क्योंकि वह लगातार मनमानी कर रनिंग स्टाफ को ऐसे कार्यों पर मजबूर करते हैं जिससे तानाशाही को साफ नजर आता है वहीं उन्होंने आरोप लगाया कि यह सभी कार्य रेलवे बोर्ड के बिना जानकारी के लिए जा रहे हैं जिसका विरोध पिछले कई समय से हो रहा है लेकिन ना तो बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक और नाही रेल मंत्रालय इस दिशा में कॉल कर रहा है अगर आने वाले समय में भी इस दिशा में ध्यान नहीं किया गया तो रनिंग स्टाफ उग्र आंदोलन कर रेल प्रशासन का ध्यान इस ओर अग्रेषित करने मजबूर कर ।इससे पहले बिलासपुर रेल मंडल के सभी लॉबी में श्रधांजलि सभा रखी गई।