कोरोना काल से बंद ट्रेनों को पुनः चालू करने की मांग के साथ मनेंद्रगढ़ विधायक विनय जयसवाल ने किया डीआरएम कार्यालय का घेराव

आलोक मित्तल

शहर की बंद ट्रेनों को चालू करने और पिछले 2 वर्ष से करोना वायरस के कारण चिरमिरी की संचालित समस्त ट्रेनों को रेल मंत्रालय द्वारा बंद कर दिया गया है परंतु वैक्सीनेशन के बाद कोविड 19 संक्रमण कम होने के पश्चात भी ट्रेन चालू नहीं की जा रही हैं जिससे कि क्षेत्र के नागरिकों को असुविधा और परेशानियां हो रही हैं इसको देखते हुए केंद्र की गूंगी बहरी सरकार और रेल प्रबंधन को जगाने के लिए चिरमिरी की रेल सुविधा को बहाल करने के लिए विधायक डॉक्टर विनय जयसवाल के द्वारा मंगलवार को डीआरएम ऑफिस बिलासपुर में घेराव एवं धरना प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ डीआरएम कार्यालय पहुंचे मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जयसवाल ने रेल मंत्रालय और केंद्र सरकार के इस तानाशाही रवैए के खिलाफ जमकर विरोध जताया और डीआरएम कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए उनका कहना था कि फिर मिनी क्योंकि कोयलांचल क्षेत्र माना जाता है लिहाजा यहां से ट्रेनों को बंद किए जाने का कोई औचित्य नहीं है लगातार मान के बाद भी रेल मंत्रालय यहां से ट्रेन प्रारंभ नहीं कर रहा है जिसकी वजह से क्षेत्र के रहवासियों को भारी समस्या हो रही है जिसे देखते हुए अब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और विधायक आर-पार की लड़ाई के मूड में है मंगलवार को यहां बड़ी संख्या में विधायक और उनके समर्थक सहित क्षेत्र के नागरिकों ने बिलासपुर रेल मंडल कार्यालय में डीआर से बात कर इस संबंध में चर्चा की तो उनके द्वारा कहा गया कि अभी तक यहां से ट्रेन चलाने को लेकर किसी भी तरह की कोई बात सामने नहीं आई थी यह बात सामने आने के बाद रेल मंत्रालय कराया जाएगा इसके बाद जो भी निर्देश वहां से मिलेंगे क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ नागरिकों को अवगत करा दिया जाएगा हालांकि विधायक और उनके समर्थकों ने रेल मंत्रालय को चेतावनी दी कि इसके बाद भी अगर रेट प्रशासन ट्रेनों को पुनः प्रारंभ नहीं करता है तो आगे क्षेत्र में कोयले के परिवहन को पूरी तरह से रोक दिया जाएगा और जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक वह क्षेत्र से कोयला का परिवहन रेलवे नहीं कर पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!