आकाश दत्त मिश्रा
मुंगेली जिले के चिल्फी चौकी क्षेत्र में शातिर महिला गांजा विक्रेता द्वारा किराना दुकान की आड़ में गांजा बेचने की कोशिश पर पुलिस ने पानी फेरते हुए उसे गिरफ्तार किया है। महिला गांजा तस्कर के पास से पुलिस ने 2 किलो गांजा बरामद किया है। आला अधिकारियों के निर्देश पर लगातार नशे के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र में तैनात मुखबिर से चौकी प्रभारी को सूचना मिली कि ग्राम डिंडोरी में को ऑपरेटिव सोसाइटी में रहने वाली रामकली साहू लंबे समय से गांजा का अवैध व्यवसाय कर रही है । वह अपने घर में बने छोटे से किराना दुकान में किराना दुकान की आड़ में गांजा बेचती है , जिससे क्षेत्र के छात्र और युवा वर्ग नशे के दलदल में फंस रहे हैं। उक्त सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी सुशील कुमार बंछोड़ द्वारा आला अधिकारियों को सूचना देते हुए मुंगेली से महिला पुलिस बल बुलाया गया, जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से पुलिस की एक टीम ग्राहक बनकर रामकली साहू की दुकान पहुंची।
पुलिस के झांसे में आकर रामकली ने उन्हें बेचा और रंगे हाथों पकड़ी गई। महिला के पास से चिल्फी पुलिस ने 2 किलो गांजा बरामद किया है, जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। कार्यवाही करते हुए न्यायालय ने रामकली साहू को बिलासपुर सेंट्रल जेल भेज दिया है। इससे पहले 2015 में भी गांजा बेचने के आरोप में रामकली साहू जेल जा चुकी है। इस पूरी कार्यवाही में