मो नासीर
जुआ सट्टा के खिलाफ लगातार अभियान चला रही सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए जुआ खेल रहे 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ₹10,200 नगद और ताश पत्ती बरामद की गई है । मंगला धुरी पारा शासकीय स्कूल के पीछे जुआ खेलने की सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस ने रेड किया। पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे ।पुलिस ने घेराबंदी कर 11 जुआरियों को पकड़ा, जिनके खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने निम्न आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है- नाम आरोपी:- 1):-मंगल सिंह ध्रुव सीताराम सिंधु उम्र 48 वर्ष निवासी मंगला बस्ती थाना सिविल लाइन
- सुखराम रजक पिता खेलावन रजक उम्र 37 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा थाना सिविल लाइन ।
- सोनू यादव पिता मंजू यादव उम्र 18 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा ।
- विकास सिंह पिता गोविंद सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा।
- अरबाज खान पिता अकरम खान उम्र 28 वर्ष निवासी धुरी पारा मंगला
- राहुल पिता सुरेश राजपूत उम्र 18 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा।
- सूरज पटेल पिता परसराम पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा
- दुर्गेश ठाकुर पिता रामेश्वर ठाकुर उम्र 28 वर्ष साकिन मंगला धुरी पारा ।
- अजय ध्रुव पिता स्वर्गीय परदेसी ध्रुव उम्र 30 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा 10सूरज यादव पिता राजेश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी मंगला चड्ढा बाड़ी
- चंद्रमणि साहू पिता रमेश साहू उम्र 21 वर्ष निवासी बावली थाना पथरिया जिला
। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शनीप रात्रे, उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, आरक्षक सरफराज खान, विकास यादव , रितेश मिश्रा ,महेंद्र सोनकर पंकज भोसले, फुलसाय नायक की भूमिका सराहनीय रही।