निजात अभियान और आगामी चुनाव के मद्दे नजर बिलासपुर जिले की पुलिस लगातार अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी के तहत तोरवा पुलिस ने गांजा के साथ आरोपी को पकड़ा।तोरवा पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से देवरीडीह नहरपारा गांजा लेकर जा रहा है ।पुलिस में घेराबंदी कर अर्जुन गोड़ को पकड़ा। देवरीखुर्द बर खदान के पास रहने वाले अर्जुन के पास से पुलिस ने 5 किलो से अधिक गांजा बरामद किया।
इधर मस्तूरी पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखकर बेचने वाले आरोपी के पास से 96 पाव शराब जप्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खैरा में नंदराम उर्फ पूनिया खांडेकर अपने घर में अवैध रूप से देसी प्लेन शराब रखकर बेचता है। पुलिस ने छापा मार कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से 96 नग 180 ml की शीशी बरामद की । कुल 17 लीटर 280 एमएल शराब की कीमत 7680 रुपए है।
इधर हिर्री में इलेक्ट्रिकल दुकान की आड़ में शराब बेचने वाले आरोपी अनुज ध्रुव के पास से पुलिस ने 48 पाव देसी शराब जप्त की है, जिसकी कीमत ₹3840 है। आरोपी के इलेक्ट्रिकल्स दुकान के अंदर सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी के अंदर पुलिस को 48 पाव देसी शराब मिली, जिसे वह दुकान में ही रखकर बेच रहा था ।आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है ।
इधर आगामी चुनाव के मद्दे नजर सभी पुलिस स्टेशन में चेक पोस्ट लगाकर बाहर से आने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। इसी क्रम में मस्तूरी पुलिस ने टाटा जेस्ट कार क्रमांक सीजी 12 an 9959 जो बिलासपुर से पामगढ़ जा रही थी, उस कार में चेकिंग के दौरान 500-500 के बंडल के पांच बंडल सामने की डिक्की में रखे हुए मिले। इस ढाई लाख रुपए के संबंध में कार का चालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
सीपत पुलिस ने भी पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी जंजी निवासी योगेश नारायण रात्रे को गिरफ्तार किया है। 8 सितंबर शाम करीब 4:00 बजे गायत्री देवी रात्रे उनकी बेटी शिल्पा , सुप्रिया , बहू निशा और घर के अन्य सदस्य घर में मौजूद थे । उसी समय पड़ोसी योगेश कुमार उनके घर में आकर हमारे घर की बात को सुनते हो कहकर झगड़ा करने लगा । आरोपी ने साथ में जान से मारने की धमकी देते हो अपने घर से एक डंडा लेकर गायत्री रात्रि के घर घुसकर मारपीट की। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को डंडा सहित गिरफ्तार किया है।