
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू

पखांजुर–
आज तीसरे दिन शनिवार को गोठान मेला का आयोजन आदर्श गोठान पाड़ेंगा विकास खंड कोयलीबेड़ा में किया गया। जहाँ विशेष अतिथि ब्लॉक जनपद अध्यक्षा देवली नुरेटी, कृषि अधिकारी ऋषि कुमार पटेल, सीपी देहारी , सहायक विकास विस्तार अधिकारी एस आर नेताम, डॉ एस आर धाकड़ पशु चिकित्सक बांदे, राजेश राणा व्ही एफ ओ बांदे, सचिव पड़ेंगा रंजीत मंडल, शंकर नगर सचिव निरंजन बेपारी, ओरछा सचिव फूल सिंह गावड़े आदि ,आजीविका संवर्धन हेतु जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के एन.आर.एल.एम बिहान विभाग से थानेश्वर सिन्हा, रोमन लाल तारम ऐ.सी की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया। समूह के सदस्यों द्वारा गोठान चारागाह एवं स्वयं बाड़ी में उत्पादित साग सब्जी रखिया, बड़ी, लौकी, आलु,लाल भाजी, मशरूम, आचार, उत्पादित कम्पोस्ट खाद , कड़कनाथ मुर्गा का प्रदर्शनी मे महिला स्व सहायता समूह द्वारा रख कर विक्रय किया गया। तथा गोठान में प्रति गुरुवार जैविक उत्पाद बिक्री हेतु सरपंच द्वारा निर्णय लिया गया। गोठान मेला में ब्लॉक अध्यक्षा देवली नुरेटी, पाडेंगा सरपंच देवी अधिकारी शंकरनगर सरपंच मिनको उसेंडी, ओरछा एवं इरपानार ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव , ग्राम पटेल आँचला, गोठान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोमन लाल टेमो, उप सरपंच मिथुन चक्रवर्ती , पंचायतों से महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष, सदस्य गण ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

