पखांजुर से बिप्लब कुण्डू
पखांजुर–
आरोपी गणों ने मृतक हृदय मजूमदार को लगातार करता रहा नया कार की मांग वह गाली गलौज मारपीट एवं जान से मारने की धमकी।पुलिस एक आरोपी को कर रही है तलाश प्रकरण में प्रयुक्त दो कार जप्त।
थाना पखान्जूर थाना प्रभारी पखांजूर एमडी देशमुख की टीम द्वारा आत्महत्या के लिए दो स्वरित करने वाले आरोपी गण को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है ….मामले इस प्रकार है कि दिनांक19 /1/ 22 को ग्राम कोंडे ट्रिबर कार क्रमांक सीजी 19 बीएन 9050 को एक्सीडेंट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था जिस बात को लेकर दिनांक 19/1/ 22 को ट्रिबर कार क्रमांक सीजी 19 बीएन 9050 के मालिक शिबू रविदास निवासी पखांजूर द्वारा कापसी के नया पेट्रोल पंप के पास कार में आया और मृतक हृदय व गवाह पवित्रो मंडल को कार सहित रोका तो शिबू ,हृदय मजूमदार को बोलने लगा कि मैं नहीं जानता मेरे कार को तू एक्सीडेंट किया है कार क्षतिग्रस्त हो गया है कार को मैं नहीं रखूंगा मुझे नया कार चाहिए अब तू कैसे भी करके मुझे नया कार लाकर दे कहते हुए तंग किया साथ ही शिबू, छोटका उर्फ विद्या दास व एक व्यक्ति द्वारा अश्लील गाली गलौज कर छोटका व एक व्यक्ति ने हाथ पैर से हृदय मजूमदार को मारपीट करते हुए नया कार दो कहकर लगातार 20 बार हृदय मजूमदार को बोलते हुए कार के लिए प्रताड़ित करने लगे व तीनों ने हृदय को मारकर बड़गांव पुल नदी में फेंक देने की धमकी दिए साथ ही पखांजूर रोड में कार मालिक शिबू उसके साथ ही छोटका व अन्य व्यक्ति ने हृदय मजूमदार को लगातार बोला कि मैं नहीं जानता ये एक्सीडेंट किया कार को मैं घर में नहीं ले जाऊंगा मेरे को नया कार चाहिए बोलते हुए बार-बार मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे जिसके कारण हृदय मजूमदार परेशान होकर दिनांक 20 /1/22 को वार्ड नंबर 2 पखांजूर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया आरोपी गण द्वारा प्रताड़ित करते हुए आत्महत्या के लिए प्रेरित करने पाए जाने पर थाना पखांजूर में धारा 306, 506, 294 ,323, 34 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध करने बाद आज दिनांक 5/1/ 2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है एक अन्य आरोपी गजानंद साहु फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पखांजूर एम डी देशमुख के नेतृत्व में उप निरी. सत्यम साहू , भगवान सिंह ठाकुर, चेतन साहू, ओ पी क्रिशन , भूवनलाल देहारी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।