पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बिलासपुर की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद श्रद्धा जैन को दिया आशीर्वाद, उज्जवल भविष्य की कामना की

आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकने बिलासपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सरकंडा स्थित शासकीय कन्या शाला मैदान में जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए छत्तीसगढ़ को बचाने कांग्रेस को हटाने का आह्वान करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से बिलासपुर के भाजपा नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान वार्ड क्रमांक 16 कुदुदंड विष्णु नगर की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद श्रद्धा जैन ने भी डॉक्टर रमन से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। अपने पिता कमल जैन के साथ पहुंची श्रद्धा जैन ने पुष्प हार से उनका स्वागत किया।

कांग्रेस की सत्ता में भी जिस तरह से कुदुदंड में श्रद्धा जैन ने कमल खिलाया उससे पूरे पार्टी में हर्ष की लहर है और पार्टी रिचार्ज हुई है, इसलिए श्रद्धा जैन की जीत को भाजपा के लिए अमृत बताया जा रहा है। यही वजह है कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी श्रद्धा जैन के सर पर हाथ रख कर आशीर्वाद देते नजर आए और उन्होंने श्रद्धा के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्व सांसद लखनलाल साहू ,अमरजीत सिंह दुआ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!