रतनपुर पुलिस ने चोरी का कोयला और गांजा पकड़ा, तो वही कोटा पुलिस को अवैध शराब पकड़ने में मिली कामयाबी

यूनुस मेमन

चोरी का कोयला ले जा रहे माजदा वाहन को रतनपुर पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पाली की ओर से स्वराज माजदा वाहन क्रमांक सीजी 28 C 0131 में अवैध रूप से चोरी का कोयला लाया जा रहा है। सूचना के बाद रतनपुर पुलिस ने बेलतरा पहुंचकर जागेंद्र कश्यप के बंद पड़े कोल डिपो के बाहर उस माजदा वाहन को देखा,जिसे रोक कर वाहन के ड्राइवर चंद्रकांत से पूछताछ की गई। वह पुलिस को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने उसके कब्जे से 9 टन स्टीम कोयला बरामद किया है जिसकी बाजारु कीमत ₹63,000 है इस मामले में माजदा वाहन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है । वही ड्राइवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

एक दूसरे मामले में रतनपुर पुलिस को गांजा तस्कर को पकड़ने में कामयाबी मिली है, जिसके पास से 3 किलो गांजा बरामद किया गया। बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र का गाजा तस्कर अशोक पटेल और विजय भोई मोटरसाइकिल में गांजा लेकर जा रहे थे। मुखबिर से सूचना के बाद रतनपुर पुलिस ने दोनों को 3 किलो गांजा के साथ पकड़ा। लखराम शराब भट्टी के सामने घेराबंदी कर उनके मोटरसाइकिल को रोका गया। पकड़े गए 3 किलो गांजा , मोटरसाइकिल और मोबाइल की कुल कीमत ₹65,550 है।

वही एक मामले में कोटा पुलिस ने आदेश शराब के खिलाफ कार्यवाही की है। इस मामले में मोटरसाइकिल में अवैध शराब ले जाता तस्कर मोटरसाइकिल सहित पकड़ाया है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद नकटा बांधा की ओर से मोटरसाइकिल में जा रहे राजेश कुमार धुर्वे को ग्राम मोहतरा के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से 15- 15 लीटर क्षमता वाली जरीकेन में कुल 30 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ। इस शराब की कीमत ₹3000 है। कोटा पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में राजेश कुमार धुर्वे को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!