

अवैध कबाड़ के खिलाफ एक बार फिर से सिटी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने शिव टॉकीज चौक , कतिया पारा निवासी दीपक कुमार साहू को गिरफ्तार किया है। पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में दीपक साहू अवैध कब्जा कर कबाड़ का कारोबार कर रहा था। पुलिस ने उसके ठिकाने पर रेड किया तो ना तो वह बिल पेश कर पाया और ना ही गुमास्ता लाइसेंस। पुलिस ने उसके पास से 60 किलो लोहे का रॉड, 50 किलो एंगल , 70 किलो स्क्रैप, 70 किलो कूलर जाली कुल 250 किलो कबाड़ जप्त किया, जिसकी कीमत ₹5000 है। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

कोटा में भी अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्रवाई
इधर कोटा पुलिस ने भी अवैध कबाड़ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 228 किलो कबाड़ जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹4500 है। इस मामले में पुलिस ने गनियारी निवासी शुभम सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है। गनियारी बस स्टैंड के पास अवैध रूप से कबाड़ का कारोबार करने वाले शुभम सूर्यवंशी के ठिकाने पर पुलिस ने छापा मारा तो बिना बिल और गुमास्ता लाइसेंस के वह कारोबार करता मिला, जिसके पास से लोहे का पाइप, साइकिल, मोटरसाइकिल के पार्ट्स , लोहे के सेंटरिंग, पाइप के टुकड़े और अन्य कबाड़ मिले पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

