परम पवित्र सावन मास के सातवें सोमवार को बिलासपुर के छठ घाट से निकलेगी विशाल कावड़ यात्रा, हजारों कांवरिये जोरापारा शिव मंदिर पहुंचकर करेंगे जलाभिषेक

बिलासपुर में सावन मास के सातवें सोमवार अर्थात 21 अगस्त को विशाल कावड़ यात्रा निकालने की तैयारी है। सर्व हिंदू समाज इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है, जिसे लेकर मंगलवार को बिलासपुर में अहम बैठक हुई, जहां यह निर्णय लिया गया कि सातवें सावन सोमवार को प्रातः 8:00 बजे बिलासपुर के अरपा नदी के तट पर बने तोरवा छठ घाट से विशाल कांवर यात्रा आरंभ होगी, जहां देश के पवित्र नदियों की भांति अरपा मैया से कांवड़ में जल लेकर कांवड़िए पदयात्रा करते हुए जोरापारा शिव मंदिर पहुंचेंगे, जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। अनुमान है कि इस कावड़ यात्रा में करीब 5000 कांवड़िए शामिल होंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद सहित कई हिंदू संगठनों के साथ सर्व हिंदू समाज द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।


सावन मास में देश के सभी प्रसिद्ध शिव मंदिरों और 12 ज्योतिर्लिंग में कांवड़ यात्रा कर जलाभिषेक की परंपरा है। विशेषकर भक्त कांवर लेकर देवघर पहुंचते हैं लेकिन जिन भक्तों को यह सौभाग्य नहीं मिल पाया उनके लिए बिलासपुर में ही विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें अधिक से अधिक संख्या में सनातनियों को सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया है। सभी से आग्रह किया गया है कि वे यथासंभव भगवा वस्त्रों में स्वनिर्मित कांवर लेकर सोमवार 21 अगस्त सुबह 6:00 बिलासपुर छठ घाट पर पहुंचेंगे, जहां विधि विधान के साथ अरपा नदी से जल संग्रहित कर सभी कावड़िए भजन कीर्तन करते हुए जोरापारा सरकंडा पहुंचेंगे, जहां भोले भंडारी का जलाभिषेक किया जाएगा। रास्ते भर कांवरियों के स्वागत की तैयारी भी है। अलग-अलग संगठनों द्वारा फूल वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया जाएगा।

More From Author

गुरु विहार महिला सेवा सत्संग समूह” सरकंडा, द्वारा मनाया गया सावन उत्सव, प्रतिभागियों ने विभिन्न स्पर्धाओ में लिया हिस्सा

जानिए क्यों <em>प्रत्येक मनुष्य को प्रतिदिन करना चाहिए मानस पूजा</em> ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *