कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा का मोबाइल लूट कर भागे बाइक चोर पकड़ाये, तो वही सीसीटीवी कैमरा चोरी करने वाला भी पकड़ में आया

सुबह-सुबह कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा लूट का शिकार हो गई। लूटेरे उसका मोबाइल लेकर फरार हो गये। जगमल चौक के पास रहने वाली 16 वर्षीय अंकिता पुजारी शुक्रवार सुबह करीब 7:00 बजे घर से पैदल ही निकल कर एलेन कोचिंग सेंटर दयालबंद जा रही थी। जब वह गुरुद्वारा के पास पहुंची थी कि उसी समय मोटरसाइकिल में सवार तीन अज्ञात लोग पहुंचे और पीछे से उसके हाथ में मौजूद मोबाइल छीनकर भाग गए ।इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाने में की गई। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किया। साथ ही मुखबिर को भी सक्रिय किया गया, जिसके बाद ग्राम मटियारी निवासी सूरज सूर्यवंशी के बारे में जानकारी मिली, जो चोरी के मोटरसाइकिल में अपने साथियों के साथ घूम रहा था। पुलिस ने ग्राम मटियारी से 18 साल और 3 महीने पूरे करने वाले सूरज सूर्यवंशी को घेरा बंदी कर पकड़ा। उसने अपने नाबालिक साथियों के साथ सिम्स से मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 N 3414 चोरी किया था और उसी में वह अपने दोस्तों के साथ घूम रहा था। इसी दौरान उसने छात्रा का मोबाइल लूट लिया। पुलिस ने सूरज के साथ उसके नाबालिग साथियों को भी पकड़ लिया, जिनके पास से चोरी किया हुआ मोटरसाइकिल और लूटा हुआ मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है।

इधर पुलिस कोनी पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा है। साथ ही चोरी का माल खरीदने वाला दुकानदार भी पकड़ा गया है। आरोपी के पास से कुल 11 नग सीसीटीवी कैमरे मिले है,जिनकी कीमत डेढ़ लाख रूपए है। मेडिकल कंपलेक्स तेलीपारा में रहने वाले विद्या चरण अग्रवाल श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी में मैनेजर है। उनकी कंपनी हैदराबाद से पेटी कॉन्ट्रेक्टर के रूप में गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय कोनी बिलासपुर में बिल्डिंग निर्माण सीसीटीवी और कैमरा लगाने का काम करती है। दिनांक 9 अप्रैल की शाम करीब 5:00 बजे बॉयज हॉस्टल में हनी वेल कंपनी का सीसीटीवी कैमरा कमरे के अंदर ताला लगाकर बंद किया था। अगले दिन सुबह 10:00 बजे कर्मचारी आकाश गोस्वामी लौटा तो देखा कि दरवाजे के ऊपर का ग्लास टूटा हुआ है और हनीवेल कंपनी के सीसीटीवी कैमरे नहीं है। कोई चोर बॉयज हॉस्टल में दरवाजे के ऊपर का ग्लास तोड़कर कैमरे चोरी कर ले गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम भरनी परसदा निवासी सूरज साहू को ढूंढ निकाला जो खुद भी कैमरा लगाने का ही काम करता है। उसने बताया कि उसने कैमरा चोरी कर अक्षय कुमार साहू को बेच दिया था। पूछताछ में पता चला कि सूरज साहू दरवाजे के ऊपर लगे कांच को तोड़कर कमरे में घुसा था उसने हनीबेल कंपनी का बुलेट एवं स्टरलाइट सीसीटीवी कैमरा चोरी किया था। हर कैमरे की कीमत 13,700 रु थी जिन्हें वह अपने घर में ले गया था। इसमें से 7 कैमरे उसने ग्राम सेमरताल के दुकानदार अक्षय कुमार साहू को 5,600 में बेच दिया। चार कैमरे घर के ही पैरावट में छुपा कर रखा था, जिसे पुलिस ने जप्त किया है। खरीददार अक्षय साहू से भी पुलिस ने 7 सीसीटीवी कैमरे बरामद किये हैं। कुल 11 हनीवेल कंपनी के बुलेट एवं स्टार लाइट सीसीटीवी कैमरे बरामद किए गए हैं, जिसकी कीमत 1, 50000 रुपए है ।पुलिस ने इस मामले में भरनी निवासी सूरज साहू और सेमरताल पंधी निवासी अक्षय कुमार साहू को गिरफ्तार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!