मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश वार्षिक बजट का सभी वर्गों ने स्वागत किया है । जाने-माने सीए ,सीएस , सीएमए राजदीप सिंह दुआ ने भी इस बजट की तारीफ करते हुए इसे विकास उन्मुखी बताया है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज एक ग्रोथ ओरिएंटेड बजट प्रस्तुत किया है। इस बजट में चार स्तंभों पर फोकस किया गया है, उत्पादकता, क्लाइमेट एक्सन, वित्तीय निवेश, प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना ।
उनका मानना है कि निवेश एवं विकास को बढावा देने के लिये बजट मे पूंजीगत खर्च को 35.4 प्रतिशत बढ़ाकर 7.5 लाख करोड़ रुपये किया गया है ,इन घोषणाओं से निर्यात एवं विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ेगा
दुआ कहते है वित्त मंत्री ने यह भी एलान किया है कि वर्ष 2023-23 के दौरान रिजर्व बैंक डिजिटल करेंसी की शुरुआत करेगा तथा क्रिप्टोक्यूरेंसी और एनएफटी की बिक्री से आय पर 30% टैक्स लगाया जायेगा। इस कदम से सरकार की आय बढ़ने की संभावना है, जिससे विदेशी कर्ज कम करने में मदद मिलेगी।