


श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित श्री पीताम्बरा पीठ ब्रम्हशक्ति बगलामुखी देवी मंदिर में माघ गुप्त नवरात्र उत्सव 2 फरवरी 2022 से 10 फरवरी 2022तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर के आचार्य पं. दिनेश चंद्र पाण्डेय जी महाराज ने बताया कि हिंदू धर्म में चैत्र व शारदीय नवरात्रि प्रमुख रूप से मनाए जाते हैं। लेकिन इनके अलावा माघ और आषाढ़ मास में भी नवरात्रि आते हैं, जिन्हें गुप्त नवरात्रि के नाम से जाना जाता हैं।इस दौरान 10 महाविद्याओं काली, तारा, षोडशी, त्रिपुरसुंदरी, भुवनेश्वरी, छिन्नमस्ता, धूमावती, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा-अर्चना की जाती है। गुप्त नवरात्रि इस साल रवियोग व सर्वार्थसिद्धि योग में मनाए जाएंगे। मान्यता है कि इन योग में मांँ की उपासना का कई गुना फल प्राप्त होता है। 5 फरवरी 2022 बसंत पंचमी, सरस्वती प्रकटोत्सव, 9 फरवरी महाष्टमी एवं 10 फरवरी महानंदा नवमी के रूप में मनाया जाएगा।
माँ श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी की उपासना विशेष रूप से वाद-विवाद, शास्त्रार्थ ,मुकदमें में विजय प्राप्त करने के लिए, आकारण आप पर कोई अत्याचार कर रहा हो तो उसे रोकने,सबक सिखाने, असाध्य रोगों से छुटकारा पाने, बंधन मुक्त, संकट से उद्धार,उपद्रवो की शांति, ग्रह शांति, एवं संतान प्राप्ति के लिए विशेष फलदाई है। भवदीय---
