भारत में भले ही क्रिकेट को लेकर गजब का जुनून दिखता हो लेकिन राष्ट्रीय खेल कबड्डी को लेकर भी उत्साह की कोई कमी नहीं है। राष्ट्रीय खेल कबड्डी को प्रोत्साहित करने शांति कबड्डी क्लब तोरवा द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 2020 का आयोजन किया गया ।आयोजन के दूसरे दिन प्रतियोगिता में बतौर अतिथि प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल टाह, प्रमोद नायक और संजय दुबे उपस्थित रहे। इस कबड्डी प्रतियोगिता को लेकर क्षेत्र में गजब का उत्साह दिखाई दिया। शांति कबड्डी क्लब द्वारा बिलासपुर और तोरवा क्षेत्र में कबड्डी को प्रोत्साहित करने लगातार बड़े पैमाने पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ताकि इस खेल को बढ़ावा मिल सके और लोग जागरूक होकर इस खेल के प्रति आकर्षित हो। कबड्डी जीवन से जुड़ा खेल है जो चुनौतियों का सामना करते हुए विजेता बनने की सीख देता है। कबड्डी में हर पल उत्पन्न होने वाला रोमांच खिलाड़ियों के साथ दर्शकों को भी पूरे वक्त बांधे रखता है । यही कारण है कि प्रतियोगिता के दौरान भारी संख्या में दर्शक शाम को कबड्डी का मुकाबला देखने पहुंच रहे हैं। शीतकालीन संध्या कबड्डी प्रतियोगिता के जोश और उत्साह का हिस्सा बनकर अतिथि कांग्रेस नेता अनिल टाह, प्रमोद नायक और सीएमडी महाविद्यालय के चेयरमैन संजय दुबे ने जहां आयोजन की सराहना की वहीं अपने स्तर पर भी लगातार क्षेत्रीय खेलों के संवर्धन और संरक्षण की बात कही। इस मौके पर शांति कबड्डी क्लब के अध्यक्ष श्याम ध्रुव ने बताया कि उनका क्लब हर साल कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है और भविष्य में भी इसकी निरंतरता बनी रहेगी। दर्शकों के भारी उत्साह को देखते हुए उन्होंने आयोजन को बेहद सफल करार दिया है। इस आयोजन को सफल बनाने में आयोजक समिति के तज्जमुल हक, मीनू सूर्यवंशी शिव यादव ,जागेश्वर रजक लगातार सक्रिय है। 26 जनवरी को आयोजन का समापन और फाइनल मुकाबला है।