बिलासपुर में सोमवार से आयोजित होने वाले श्री राम कथा से पूर्व रविवार को शहर में निकली महा कलश यात्रा

प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर।
शहर के लाल बहादुर शास्त्री शाला मैदान में 12 जनवरी से प्रारंभ होने वाले श्रीराम कथा महोत्सव को लेकर रविवार को भव्य और ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई। जगन्नाथ मंगलम से प्रारंभ हुई इस विशाल यात्रा में हजारों महिलाओं ने श्रद्धा और अनुशासन के साथ सहभागिता की। पूरे मार्ग में जय श्रीराम के जयघोष गूंजते रहे और जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।
पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के नेतृत्व में निकली इस कलश यात्रा में कई विधायक, भाजपा पदाधिकारी, महापौर तथा विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। एक दिन पहले ही महिलाओं ने पारंपरिक उल्लास के साथ तैयारियों को अंतिम रूप दिया था, जिसका परिणाम यात्रा के दौरान स्पष्ट रूप से देखने को मिला। एक जैसी साड़ियों में सजी महिलाओं, सुसज्जित कलशों और समूह समन्वय ने आयोजन को भव्य स्वरूप दिया।


कलश यात्रा के दौरान पूरा शहर भगवामय हो गया। पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण किए महिलाओं की पंक्तियों के बीच राम दरबार की जीवंत झांकियां, कर्मा नृत्य तथा रायपुर की धुमाल पार्टी का ऊर्जावान प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा। यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही और प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन कर कार्यक्रम को सुव्यवस्थित बनाया गया।


कलश यात्रा शिव टॉकीज चौक के समीप जगन्नाथ मंगलम से शुरू होकर पुराना बस स्टैंड, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक, मसानगंज मार्ग, मध्य नगरी चौक, मारवाड़ी लाइन, किशन चौक गोल बाजार, कोतवाली चौक होते हुए लाल बहादुर शास्त्री शाला मैदान स्थित कथा स्थल पर संपन्न हुई।


आयोजन समिति के अनुसार, इस महाकलश यात्रा में 15 हजार से अधिक महिलाओं ने सहभागिता की, जो बिलासपुर ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ अंचल की अब तक की सबसे बड़ी कलश यात्राओं में से एक मानी जा रही है। मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा लगाए गए सेवा स्टालों और पुष्पवर्षा ने यात्रियों का उत्साह बढ़ाया।
कथा स्थल पर पहुंचने पर विधायक अमर अग्रवाल ने कलश यात्रियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया और अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से श्रीराम कथा में नियमित सहभागिता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल धार्मिक कथा नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना का उत्सव है।


सोमवार से लाल बहादुर शास्त्री शाला मैदान में संत श्री विजय कौशल जी महाराज के श्रीमुख से प्रभु श्रीराम कथा का श्रवण बिलासपुरवासियों को मिलेगा।
कार्यक्रम में महेशचंद्र अग्रवाल, मोती सुल्तानिया, गुलशन ऋषि, गोपाल शर्मा, सुनील सोंथालिया, सुरेश चंद्र गोयल सहित राम कथा आयोजन समिति के सदस्य एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!