मो नासीर
सिरगिट्टी पुलिस ने पीएसएल 20- 20 क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल के जरिए सट्टा खिलाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि आरोपी हाईटेक तरीके से कार में घूम-घूम कर सट्टा खिला रहा था। बार-बार स्थान परिवर्तन की वजह से वह पुलिस की नजरों से बचने का प्रयास कर रहा था। आरोपी के कब्जे से सट्टा का 5 लाख नगद रकम पुलिस ने बरामद किया है। उसके पास से कुल 6.5 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति जप्त की गई है। क्वेटा ग्लैडिएटर्स तथा मुल्तान सुल्तान पीएसएल 20-20 क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा का यह कारोबार जारी था। इसकी सूचना मुखबिर से सिरगिट्टी पुलिस को मिली। नाकेबंदी कर रायपुर रोड गुंबर चौक में आरोपी को पकड़ा गया। पुलिस को देखकर सफेद रंग की आई 10 कार में आरोपी ने भागने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस ने किसी तरह उसे दबोचा। पुलिस के हाथ लगा करण पंजवानी निवासी साईं मंदिर के पास तोरवा द्वारा मोबाइल के जरिए सट्टा खिलाने का प्रमाण मिला है। उसके पास से 500000 से अधिक की सट्टा की रकम बरामद हुई है। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत उसके खिलाफ कार्यवाही की है।