लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने कहा कि अगर कोई मौके की जगह उपलब्ध कराई जाती है तो हॉस्पिटल खोलने पर किया जा सकता है विचार

बिलासपुर। लायंस क्लब बिलासपुर के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3233 लायन सुधीर जैन ने रविवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि लायंस क्लब पूरे विश्व में बेहतर काम कर रहा है। हर रीजन में अलग-अलग योजनाओं,स्वास्थ्य,शिक्षा और मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य किये जा रहे हैं। समाज के हर वर्ग को लाभ मिले ऐसा क्लब का प्रयास रहता है। सबसे ज्यादा स्वास्थ्य शिक्षा और गरीबों को भोजन मिले ऐसी सेवाएं उनके क्लब द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया की लायंस क्लब विश्व का सबसे बड़ा संगठन है। यह 202 देश में फैला हुआ है। 45,000 शाखाओ में 14 लाख सदस्य हैं। भारत में ढाई हजार लायंस क्लब में साढे तीन लाख से अधिक सदस्य जुड़े हुए हैं। सदस्यों के मामले में भारत विश्व का सबसे बड़ा देश है जहां लायंस की संख्या इतनी बड़ी है। उन्होंने जानकारी दी कि आधा मध्य प्रदेश और पूरा छत्तीसगढ़ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर के अंतर्गत आता है। बिलासपुर क्लब के कार्यों की उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि इस एरिया में क्लब काफी सक्रिय है। उन्होंने जानकारी दी कि लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन अमेरिका से मदद लेकर तमाम तरह की बड़ी परियोजनाएं पूरी करता है। बाढ़,भूकंप में भी सहायता राशि दी जाती है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में 22 क्लब है अगर ये सब कोई बड़ी योजनाओं पर कोई प्रस्ताव क्लब को देते हैं तो उस पर विचार जरूर किया जाएगा। अगर अस्पताल खोलने की जरूरत पड़ रही है तो स्थाई जमीन या दान में दी हुई भूमि होना जरूरी है ताकि उनके काम में बाद में रुकावट ना आए। गवर्नर के दायित्वों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि क्लब का निरीक्षण,मार्गदर्शन,फंड को लेकर चर्चा,इसी तरह अन्य योजनाओं के लिए दिशा निर्देश देने आगमन होता है।


इसके पहले बिलासपुर लायंस क्लब के अध्यक्ष शैलेश वाजपेई ने वर्ष भर के कार्यों की जानकारी दी दी। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में कृत्रिम पैर का वितरण काफी उल्लेखनीय रहा है। लायन अरविंद दीक्षित ने बताया कि वर्ष भर के कार्यों की समीक्षा,आकलन के नाम पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का विजिट होता है जो उनका प्रोटोकॉल है। चार्टर डे यानी क्लब का साठवां वर्ष पूरा हो रहा है यानि लायंस क्लब भी सीनियर सिटीजन की सीमा में आ गया है। इस दौरान मुकेश मछवाला, नरेश लिखमानिया सहित अन्य लाइंस मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!