

बिलासपुर। जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सरकंडा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चिंगराजपारा क्षेत्र से गांजा की चिल्हर बिक्री करने वाली एक महिला को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 31 जनवरी 2026 को थाना सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चिंगराजपारा क्षेत्र स्थित रिकाण्डो अटल आवास के पीछे एक महिला अवैध रूप से गांजा की बिक्री कर रही है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर रेड की।
रेड के दौरान मौके पर मिली महिला ने पूछताछ में अपना नाम चंदा बाई राजपूत (58 वर्ष), निवासी लक्ष्मी चौक, चिंगराजपारा, थाना सरकंडा बताया। विधिवत तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग ₹1,40,000/-, तथा बिक्री की नगद राशि ₹300/- बरामद की गई। बरामद सामग्री को विधिवत जप्त किया गया।
पुलिस ने आरोपी महिला के विरुद्ध अपराध क्रमांक 137/2026, धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सरकंडा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, परिवहन एवं भंडारण में संलिप्त किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
