नशे के विरुद्ध बिलासपुर पुलिस का सघन अभियान, पांच दिनों में 55 लोगों पर कार्रवाई, मिशन मोड पर छापेमारी, एनडीपीएस व आबकारी मामलों में बड़ी बरामदगी


बिलासपुर। जिले को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने पिछले पांच दिनों से सभी थाना क्षेत्रों में विशेष अभियान एवं मिशन मोड पर सघन कार्रवाई की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों, शराब एवं नशे से संबंधित सामग्रियों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार दबिश, जांच और घेराबंदी की गई।
इस दौरान पुलिस ने केवल चिल्हर विक्रेताओं ही नहीं, बल्कि नशे के पूरे सप्लाई नेटवर्क पर प्रहार करते हुए End to End जांच शुरू की है, ताकि स्रोत से लेकर अंतिम विक्रेता तक की पूरी श्रृंखला को चिन्हित कर मुख्य सप्लायरों तक पहुंचा जा सके।
एनडीपीएस एक्ट में 6 प्रकरण
पिछले पांच दिनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 6 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1300 नग नशीली टैबलेट, 400 एमएल एविल इंजेक्शन एवं 2 किलोग्राम गंजा जप्त किया है।
आबकारी अधिनियम के तहत बड़ी बरामदगी
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में 9 प्रकरणों में 124 पाव देशी शराब तथा 6 प्रकरणों में 254 लीटर महुआ शराब जप्त की गई है।
COTPA एक्ट में 20 प्रकरण
तंबाकू एवं नशे में प्रयुक्त सामग्री की बिक्री पर रोक लगाने के लिए COTPA Act के तहत 20 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए 500 नग गोगो जप्त किए गए।
40 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई
नशे से जुड़ी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए 40 व्यक्तियों के विरुद्ध बीएनएसएस की धारा 170 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
पुलिस के अनुसार, इस तरह पिछले पांच दिनों में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े कुल 55 लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी एवं प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। बिलासपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले को नशामुक्त बनाने के संकल्प के साथ यह अभियान आगे भी पूरी दृढ़ता, प्रतिबद्धता और समर्पण के साथ जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!