

यूनुस मेमन

ग्राम डोंगी की निर्वाचित महिला पंच को निर्वस्त्र कर मारपीट करने वाले चाचा भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब 30 साल की मीनाबाई गोड़ 18 मार्च सुबह अपने घर में भोजन बना रही थी। उसी समय घर के बाहर कोई गाली गलौज कर रहा था, जिसे सुनकर वह बाहर निकली तो पाया कि रतिराम मरावी अपने भतीजे आनंद मरावी के साथ उसके घर के बाहर खड़े होकर घर खाली करने के लिए गाली गलौज कर रहे थे।

जब मीनाबाई ने उन्हें ऐसा करने से रोका तो दोनों अपना आपा खो बैठे और रतिराम ने अपने हाथ में रखे टंगिये को लेकर घर के छप्पर में चढ़कर खपड़ा और लकड़ी को तोड़ने लगा ,जिसे रोकने पर रतिराम मरावी और आनंद मरावी ने टंगिया के बेट से मीना पर प्रहार कर दिया। आरोप है कि इस दौरान उसे निर्वस्त्र कर अपमानित करने का भी प्रयास किया गया। मीडिया में खबर छपने के बाद मामला गर्माने लगा तो पुलिस ने डांगी निवासी 69 वर्षीय रतिराम मरावी और उसके 28 वर्षीय भतीजे आनंद मरावी को गिरफ्तार कर लिया है।

