

बिलासपुर। थाना कोनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रमतला में लंबे समय से दो समुदायों—सूर्यवंशी सतनामी एवं अन्य—के बीच भूमि विवाद तथा पंचायत स्तर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर मतभेद की स्थिति बनी हुई थी। इस कारण गांव में सामाजिक तनाव व्याप्त था और शांति भंग होने की आशंका बनी हुई थी। स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने समय रहते हस्तक्षेप कर विवाद का शांतिपूर्ण समाधान कराया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह, आईपीएस के निर्देशन में सीएसपी सिटी कोतवाली श्री गगन कुमार, आईपीएस एवं थाना कोनी पुलिस द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2026 को दोनों पक्षों की संयुक्त शांति बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों समुदायों के प्रमुख नागरिकों, पंच-प्रतिनिधियों तथा सम्मानित ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
बैठक के दौरान पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों की बातें गंभीरता एवं धैर्यपूर्वक सुनीं। विस्तृत चर्चा एवं आपसी संवाद के पश्चात पुलिस द्वारा एक संतुलित और सर्वमान्य समाधान प्रस्तुत किया गया, जिसे दोनों समुदायों ने सहमति के साथ स्वीकार किया। निर्णय को औपचारिक स्वरूप देने हेतु मौके पर आवश्यक पंचनामा कार्रवाई भी की गई।
पुलिस की मध्यस्थता, समझाइश और आपसी सहमति के परिणामस्वरूप ग्राम रामतला में लंबे समय से चला आ रहा विवाद शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया। इसके साथ ही गांव में पुनः सामाजिक सौहार्द, आपसी विश्वास और शांति का वातावरण स्थापित हुआ।

थाना कोनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में शांति, कानून व्यवस्था एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है तथा भविष्य में भी ऐसे मामलों में त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की जाएगी।
