अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर हेमू नगर- शंकर नगर की मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं का हुआ सम्मान

शंकर नगर एवं हेमु नगर, वार्ड क्रमांक 44 एवं 45 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मितानीन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा सरकार की नारी सशक्तिकरण की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर और समाज में समान भागीदारी निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मंडल अध्यक्ष राकेश लालवानी  उपस्थित रहे। विशेष अतिथियों में वार्ड पार्षद कविता सिबु दत्ता, मार्गदर्शक सिबु दत्ता जी, जोगेंद्र लुथरा , रूपेश यादव , तपन दिवान , टी. सुर्या राव , अजित पंडित , गौरव , रूपेश सिंह  सहित वार्ड क्रमांक 44 एवं 45 की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन माताएं एवं बहनें उपस्थित रहीं।

सम्मान समारोह में महिलाओं को उनके योगदान के लिए प्रशंसा पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने महिलाओं की भूमिका, उनके अधिकारों और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी सराहनीय रही और उन्होंने इसे प्रेरणादायक बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!