

सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता देने वाली स्वयं सिद्ध फाउंडेशन निरंतर ही शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करते रहती है इसी तारतम्य में आज स्वयं सिद्धा फाउंडेशन ने की शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मोहतराई ,संकुल भरारी मे एक 43 इंच स्मार्ट टीवी, स्वेटर एवं सीलिंग फैन शाला को प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि दीपमाला कश्यप जोनल एस. पी. बिलासपुर रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा व नवीन चंद्र दुबे रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि जोनल एसपी श्रीमती कश्यप ने उपस्थित बच्चों से बात करते हुए मोबाइल के उपयोग पर विस्तार से चर्चा की और उन्हें बताया कि बेहतर भविष्य के लिए किस तरह से अपनी पढ़ाई को करें। मोबाइल के ज्यादा उपयोग से होने वाले परेशानियों से भी बच्चों को अवगत कराते हुए कहा कि मोबाइल का उपयोग कम ही करें।

फाउंडेशन के अध्यक्ष व संरक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि फाउंडेशन द्वारा लगातार प्रयास किया जाता है कि सामाजिक उत्थान के लिए बेहतर कार्य कर सके। फाउंडेशन को जानकारी मिली कि यहां पढ़ने वाले बच्चों के पास स्वेटर नहीं है और स्मार्ट बोर्ड ना होने की वजह से बच्चों को तकनीकी शिक्षा में कई तरह की परेशानियां हो रही है इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्मार्ट बोर्ड और बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया आने वाले समय में गर्मी के मौसम को देखते हुए स्कूल परिसर में लगाने के लिए पंखा भी फाउंडेशन द्वारा दिया गया।
इस दौरान रीता यादव मेड इन इंडिया ग्रुप मेंबर, मीना शाक्य मिसेज इंडिया 2021 , मिसेज इंडिया, 2025 अभिलाषा झा ,संतोष सूर्यवंशी सरपंच एवं शाला के प्रधान पाठक रियाज खान प्राथमिक शाला की प्रधान पाठिका सुनीता रामटेके, शिक्षक प्रदीप हालदार , डॉ. एकता साहू आर्य तथा ग्राम के सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस गरिमामई कार्यक्रम का समापन व आभार प्रदर्शन शाला की शिक्षिका प्रकाशिनी डेविड ने किया।
