सूने मकानों को बनाया निशाना, जेवर-नकद व इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी

शशि मिश्रा


बिलासपुर।
शहर में सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरियों की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में सोने के जेवर, नकद रकम और कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने एक मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है, वहीं दूसरे मामले में चार नाबालिगों को पकड़कर चोरी का खुलासा किया है।
सूने मकान से सोने के जेवर और नकद चोरी
सकरी थाना क्षेत्र के बीएन सिटी लोखंडी में सूने मकान से चोरी की घटना सामने आई है। सकरी पुलिस के अनुसार, बीएन सिटी लोखंडी निवासी बबीता बोकाडे पति स्व. सुनील गोविंद राव बोकाडे की मां उषा उपवन स्थित किराए के मकान में अकेली रहती हैं। बबीता बोकाडे प्रतिदिन रात में अपनी मां को अपने घर ले जाती थीं।
22 जनवरी की रात करीब 8 बजे वे अपनी मां को अपने घर ले गई थीं। इसी दौरान देर रात अज्ञात चोरों ने घर के दरवाजे का डोर लॉक तोड़कर अंदर प्रवेश किया और आलमारी में रखे सोने के टाप्स दो जोड़ी, सोने के कंगन दो नग, सोने की चेन और करीब 50 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। 23 जनवरी की सुबह पड़ोसियों ने घर में चोरी की सूचना दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिक्षिका के सूने मकान से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी, चार नाबालिग पकड़े गए
दूसरी घटना सरकण्डा थाना क्षेत्र की है, जहां एक शिक्षिका के सूने मकान से कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने वाले चार नाबालिगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस के अनुसार, रायगढ़ तमनार निवासी शिल्पी रंजन, सीपत रोड स्थित चंद्रकांता कॉलोनी में किराए के मकान में रहती हैं और बहतराई स्थित ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल में शिक्षिका हैं।
12 जनवरी को सुबह करीब 8.20 बजे वे घर में ताला लगाकर स्कूल गई थीं। शाम करीब 4 बजे लौटने पर उन्होंने देखा कि सामने का दरवाजा खोलने के बाद पीछे का दरवाजा खुला हुआ है। जांच करने पर वोल्टास कंपनी का एक इंडोर यूनिट, एक रिंग लाइट, डीजीटेक कंपनी का हेयर स्ट्रेटनर और करीब 10 हजार रुपये नकद गायब मिले।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर चार नाबालिगों को पकड़कर पूछताछ की। सख्ती से पूछने पर नाबालिगों ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। आरोप है कि चोरी के बाद उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक सामान के पुर्जे खोलकर उन्हें पूरी तरह खराब कर दिया। पुलिस ने बरामद सामान जब्त कर लिया है, हालांकि वह अब उपयोग के योग्य नहीं रहा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सूने मकानों की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!