मोटरसाइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक व चोरी का सामान बरामद


बिलासपुर। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी और दो अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5 चोरी की मोटरसाइकिलें तथा सूने मकानों से चोरी किया गया करीब 50 हजार रुपये का अन्य सामान जप्त किया है। मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी अमन सिंह बघेल, निवासी दयालबंद, ने 21 जनवरी 2026 को सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 20 जनवरी की रात उनकी रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (क्रमांक CG10-AZ3038) अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 42/26 धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री पंकज कुमार पटेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गगन कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान 27 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि शनिचरी हैप्पी स्ट्रीट के पास तीन युवक एक बुलेट मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं। सूचना पर घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा गया।
पुछताछ में मुख्य आरोपी आयुष एक्का (20 वर्ष), निवासी दीनदयाल कॉलोनी मंगला, तथा उसके दो अपचारी साथियों ने अपने एक अन्य साथी हरिओम जोशी के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने सिटी कोतवाली क्षेत्र से बुलेट, सिविल लाइन से एनएस पल्सर, मोपका से जावा बाइक और सकरी थाना क्षेत्र से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूली। साथ ही उन्होंने संकरी हांफा स्थित श्रीविहार कॉलोनी के एक सूने मकान में चोरी की वारदात को भी अंजाम देना स्वीकार किया।


आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर पुलिस ने 5 मोटरसाइकिलें, जिनकी कुल कीमत लगभग 3.30 लाख रुपये है, तथा सूने मकान से चोरी किया गया हीटर, साउंड बॉक्स, एलईडी टीवी, कैमरा, चांदी की पायल सहित अन्य सामान जप्त किया। घटना में प्रयुक्त हथौड़ी, कटर और मास्क भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपी आयुष एक्का एवं दोनों अपचारी बालकों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। मामले का एक अन्य आरोपी हरिओम जोशी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना सिटी कोतवाली, एसीसीयू बिलासपुर, थाना सकरी एवं मोपका पुलिस की संयुक्त टीम की सराहनीय भूमिका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!