79वें स्वतंत्रता दिवस पर बिलासपुर में गरिमामय ध्वजारोहण , तोरवा छठ घाट और पाटलिपुत्र नगर में हुआ भव्य समारोह

बिलासपुर, 15 अगस्त 2025 — 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिलासपुर में उल्लास और श्रद्धा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। परंपरानुसार पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच द्वारा तोरवा छठ घाट में आयोजित मुख्य ध्वजारोहण समारोह में संस्था के सचिव सुधीर झा ने तिरंगा फहराया और उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान के साथ उसका शत्-शत् नमन किया।

समारोह की शुरुआत भारतमाता और महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करने से हुई। कार्यक्रम के आरंभ में भारत माता और स्वतंत्रता सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया तथा उनके अदम्य बलिदान को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जैसे ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, समस्त उपस्थित लोग नमन-सम्मान के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान गाने लगे।

कार्यक्रम में अपने संबोधन में पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के सचिव सुधीर झा ने कहा, “हमें उन ज्ञात-अज्ञात वीर शहीदों के बलिदान को सदैव स्मरण रखना चाहिए जिनके कारण हम स्वतंत्र हैं। वर्तमान दौर चुनौतीपूर्ण है — देश की अखंडता, सुरक्षा और अस्मिता की रक्षा के लिए हर नागरिक को समर्पित होकर योगदान देना होगा। चुनौतियाँ चाहे जितनी बड़ी हों, 140 करोड़ भारतीय मिलकर इन्हें पार कर लेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है और भारतीय सेना ने अपनी क्षमता का परिचय देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत दिखाई।

इससे पहले बहतराई रोड स्थित पाटलिपुत्र नगर भी तिरंगा फहराया गया, जहाँ कॉलोनी के वरिष्ठ नागरिक गणनाथ मिश्रा ने झंडारोहण कर तिरंगे को नमन किया। दोनों स्थलों पर स्थानीय नागरिकों की बड़ी संख्या ने भाग लेकर गौरव और सांस्कृतिक भावना का प्रदर्शन किया।

बिलासपुर के छठ घाट में हुए मुख्य समारोह में पाटलिपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार दास, सचिव सुधीर झा के अतिरिक्त गणनाथ मिश्रा, नागेंद्र सिंह, अशोक झा, कमलेश सिंह, विनोद सिन्हा, बी.के. मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, आदित्य सिंह, राम गोस्वामी, शंकर कुंवर, रामदेव यादव, संजय श्रीवास्तव, चंदन सिंह, राहुल शर्मा, रंजन सिंह, नलिनी सिंह, ललितेश्वर सिंह, हेमंत झा, रामसखा चौधरी, रवि मिश्रा, अमित मिश्रा व चंद्रप्रकाश सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित लोगों ने देश के समृद्ध भविष्य और शांति-एकता की कामना की।

पाटलिपुत्र नगर में  ध्वजारोहण

समारोह के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने भी देशभक्ति, सामाजिक समरसता तथा स्थानीय सामाजिक-कल्याण कार्यों पर जोर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!