

बिलासपुर।
मंगला क्षेत्र में ज्वेलरी दुकानों एवं सूने मकानों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर सिविल लाइन पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोना-चांदी के जेवरात एवं नगदी सहित कुल 4 लाख 50 हजार रुपये का मशरूका बरामद किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आजाद चौक मंगला, मां ज्वेलरी शॉप कुदुदण्ड, सन सिटी मंगला, चांदनी चौक कुदुदण्ड एवं आकाश मार्ग मैत्री विहार कॉलोनी में आरोपियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर ताले तोड़कर एवं शटर में कटास लगाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन के मार्गदर्शन में सिविल लाइन पुलिस ने जांच शुरू की। दिनांक 24-25 जनवरी 2026 की दरमियानी रात आजाद चौक मंगला स्थित मां ज्वेलर्स में चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे 120 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।
पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने चारों घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने चोरी के बाद जेवरात आपस में बांटकर अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखना बताया, जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
सोनू उर्फ शिवा सूर्यवंशी (20 वर्ष), निवासी आजाद चौक जैतखाम के पास, मंगला
राहुल सूर्यवंशी (19 वर्ष), निवासी आजाद चौक मंगला
आदित्य सूर्यवंशी (19 वर्ष), निवासी आजाद चौक मंगला
नंद कुमार केवट (19 वर्ष), निवासी पटेल भवन के पास, मंगला
आरोपियों के कब्जे से लगभग 01 किलोग्राम चांदी के जेवरात, सोने जैसे आर्टिफिशियल आभूषण एवं 75 हजार रुपये नगद, कुल 4,50,000 रुपये का मशरूका जप्त किया गया है। चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस संपूर्ण कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक श्री निमितेश सिंह के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक श्री सुम्मत राम साहू के निर्देशन में उपनिरीक्षक अमृत साहू, सहायक उपनिरीक्षक विष्णु प्रसाद साहू, प्रधान आरक्षक शैलेष सिंह तथा आरक्षक वीरेंद्र राजपूत, आशीष राठौर, पुन्नी खांडे एवं केशव नार्को की विशेष भूमिका रही।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

