


थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो साव धर्मशाला जूना बिलासपुर के पास धारदार कटिला बटनदार लोहे का चाकू लेकर आमजन को डरा-धमका रहा था। आरोपी की पहचान देवेन्द्र इंगले (उम्र 22 वर्ष), निवासी साव धर्मशाला के पास जूना बिलासपुर के रूप में हुई है।
दिनांक 19 अप्रैल को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के समय आरोपी के पास से एक कटिला बटनदार लोहे का चाकू बरामद हुआ। पुलिस द्वारा आरोपी से हथियार संबंधी वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके चलते आरोपी के खिलाफ भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27 के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, देवेन्द्र इंगले एक अद्यतन बदमाश है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी आर्म्स एक्ट व मारपीट के मामले पंजीबद्ध हैं।
इस कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक विनोद यादव, आरक्षक गोकूल जांगड़े, नुरूल कादिर एवं धीरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा।
