

बिलासपुर। साइबर ठगों ने एक डॉक्टर का व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर उनके परिचित से 80 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में पीड़ित की शिकायत पर साइबर सेल और सिविल लाइन थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार 19 जनवरी की दोपहर प्रतीक अग्रवाल के मोबाइल पर डॉक्टर गुप्ता के व्हाट्सएप नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें अर्जेंट जरूरत बताकर यूपीआई के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करने को कहा गया। संदेश मिलने के बाद प्रतीक ने पुष्टि के लिए डॉक्टर गुप्ता को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। मित्र की परेशानी समझते हुए प्रतीक ने अपनी मां उमा अग्रवाल के बैंक खाते से तत्काल 80 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।
कुछ समय बाद प्रतीक को पता चला कि डॉक्टर गुप्ता ने किसी तरह की आर्थिक मदद नहीं मांगी थी और उनका व्हाट्सएप अकाउंट हैक हो चुका है। ठगी का एहसास होते ही पीड़ित ने साइबर सेल और सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 418 और 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। साइबर सेल की टीम ट्रांजैक्शन डिटेल्स के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी तरह की ऑनलाइन पैसों की मांग पर बिना प्रत्यक्ष पुष्टि किए भुगतान न करें, ताकि इस तरह की साइबर ठगी से बचा जा सके।
