

बिलासपुर। फर्जी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट दिखाकर महिला डॉक्टर से ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने जान-पहचान का फायदा उठाते हुए बार-बार पैसे उधार लिए और भुगतान का झूठा भरोसा दिलाया।
पुलिस के अनुसार सकरी क्षेत्र में अंबिका क्लिनिक संचालित करने वाली डॉ. सुमन शुक्ला के पास आरोपी अपने बच्चे का इलाज कराने आता था। इसी दौरान परिचय बढ़ने पर आरोपी ने 9 सितंबर 2025 को इलाज के बहाने 3,500 रुपये उधार मांगे। पैसे लेने के बाद आरोपी ने फर्जी ट्रांजेक्शन का स्क्रीनशॉट दिखाकर रकम वापस करने का नाटक किया।
इसके बाद 10 से 17 सितंबर के बीच आरोपी ने कई बार इसी तरीके से 2 हजार रुपये और 3,500 रुपये की मांग की और हर बार फर्जी भुगतान का स्क्रीनशॉट दिखाकर डॉक्टर को गुमराह करता रहा। जब डॉ. सुमन शुक्ला को संदेह हुआ और उन्होंने अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट जांचा, तो सामने आया कि उनके खाते में कोई भी राशि ट्रांसफर नहीं हुई थी।
ठगी का खुलासा होने पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 19 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।
