

चोरी और सीनाजोरी का सटीक उदाहरण बिलासपुर में देखने को मिला। कबाड़ी की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी ने रेस्टोरेंट के गार्ड को चाकू मार दिया। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। ग्राम नगोई निवासी संतोष शुक्ला पुराना बस स्टैंड स्थित बल्ले बल्ले रेस्टोरेंट एंड फैमिली ढाबा में गार्ड है। पास में ही छोटू कबाड़ी की दुकान है, जहां काम करने वाला हीरा लाल उर्फ कोटली रेस्टोरेंट में खाना लेने गया था । खाना पैक करा कर अपने साथ ले गया और फिर उस खाने को खत्म कर वापस बल्ले बल्ले रेस्टोरेंट पहुंचा और मिथ्या आरोप लगाने लगा कि उसे खाना नहीं दिया गया है। वहां मौजूद गार्ड संतोष शुक्ला ने उसे जाने के लिए कहा तो हीरालाल ने चाकू से मार कर उसे घायल कर दिया। अव्वल तो हीरालाल सफेद झूठ बोल रहा था और इससे मना करने पर उसने इस तरह से हमला कर दिया मानो उससे बड़ा सत्यवादी कोई न हो। इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।
