

संभाग के सबसे बड़े थोक मंडी व्यापार विहार में शनिवार -रविवार की दरमियांनी आधी रात एक किराना दुकान में सेंधमारी हुई। चोर छत के रास्ते से सेंध लगा कर दुकान में घुसा और नगद एक लाख रुपये लेकर चलता बना है। हैरानी की बात यह है कि आसपास बड़ी संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं और यहां गार्ड भी तैनात है। इसके अलावा पुलिस भी रात्रि गश्त की बात कहती है। इसके बावजूद चोर आसानी से सेंधमारी करने में कामयाब रहे। छोटी पार्किंग के पास श्री सांई किराना स्टोर के संचालक भागचंद ने बताया कि चोर दुकान में रखें नगद रकम और कुछ चिल्हर ले गए हैं जो ₹100000 से अधिक है। इसकी शिकायत तारबाहर थाने में की गई है। पुलिस जल्द ही चोरों को पकड़ने की बात कह रही है।
